राजधानी में चोर गिरोह सक्रिय है, आय दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में बाईक चोर बाइक लेकर फरार हो रहे
पटनासिटी(खौफ 24): राजधानी में चोर गिरोह सक्रिय है, आय दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में बाईक चोर बाइक लेकर फरार हो रहे. ऐसे मे पटना सिटी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोर गिरोह सक्रिय दिख रहे है, लगातार बाइक लेकर फरार हो जा रहे है जिसकी फुटेज सीसीटीवी में भी कैद हो रही फिर भी पुलिस की पकड़ से अब भी दूर है।
ताज़ा और पहला मामला पटना सिटी के बायपास थाना क्षेत्र का है, जहां इस क्षेत्र के निवासी सुनील कुमार प्राचार्य के मोटरसाइकिल हौंडा शाइन की चोरी हो गई, जिसकी रिपोर्ट बाईपास थाना में 30/04/23 को दर्ज कराया गया है।
दूसरा मामला चौक थाना क्षेत्र का है, जहां बाड़ेगली से बाईक चोर बाइक लेकर फरार हो गए। यह घटना 28/04/2023 का। इस घटना का भी मामला थाना मे दर्ज है।
वहीं तीसरा घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र से है, आप देख सकते है किस तरह से महाराज घाट मे चोर बड़े आराम से गाड़ी पर बैठता है और फिर गाड़ी लेकर फरार हो जाता है।
ये घटना 1/5/2023 का है
इस तरह की घटना पटना सिटी के विभिन्न थाना क्षेत्रों से निकलकर सामने आरही है। पुरे सिटी क्षेत्र मे बाइक चोर एक्टिव है। लगातार चोरी की घटना हो रही है लेकिन इस पर अबतक नियंत्रण नहीं किया जा सका है। घटना से लोगों मे आक्रोश है…पुलिस-प्रशासन पर उठ रहे सवाल…..