
गैस वेंडर के दोस्त ने ही सुपारी देकर वेंडर की करता हत्या!
पटना, (खौफ 24) गैस वेंडर रंजीत राम की बाइक सवार 2 अपराधियों ने कंकड़बाग थाना इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी थी ۔पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था ۔पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने गैस वेंडर हत्याकांड का आज खुलासा कर दिया है /पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि गैस वेंडर हत्याकांड में पटना पुलिस ने 8 घंटे के अंदर ही हत्याकांड में शामिल सभी पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ۔۔
इंडियन गैस एजेंसी के गैस वेंडर मृतक रंजीत राम और राहुल कुमार दोनों मित्र थे ۔दोनों के बीच मामूली विवाद हुआ था इसी से नाराज होकर राहुल कुमार ने मित्र रंजीत राम की हत्या की सुपारी ₹30000 हजार रूपये में तय की थी ۔जिसमें सुपारी किलर को ₹5000 नगद दिया गया था और हत्या करने के बाद ₹25000 राशि देने की बात हुई थी۔۔ गैस वेंडर हत्याकांड में बाइक पर सवार सूरज कुमार और संदीप कुमार था ۔संदीप कुमार द्वारा वेंडर को गोली मारी गई थी जिस बाइक से हत्या की गई थी बाइक को भी जप्त किया गया है ۔दोनों हेलमेट भी बरामद किए गए हैं ۔एक अन्य हथियार भी बरामद किया गया है हत्याकांड में किए गए हथियार को अभी तक बरामद नहीं किया गया है
()