युवतियों ने कम्पनी पर लगाया ठगी मारने का आरोपी

ABOHAR(खौफ़ 24): आज लडक़े लड़कियां डीएसपी कैलाश चंद्र शर्मा मुलाकात कर एक मार्किटिंग कम्पनी पर ठग्गी मारने का आरोप लगाया है। चंद्रकला पुत्र गोरेलाल वासी ढाणी विशेषरनाथ, सुखचैन सिंह पुत्र निंदर सिंह वासी रावला मंडी गंगानगर, गगनीप कौर, गुरप्रीत कौर ,मधु बाला, सानिया, गुंजन, विशाल कुमार, आदि ने डीएसपी कैलाश चंद्र शर्मा को बताया कि मार्किटिंग कम्पनी ने उन्हें 10 हजार रूपये के वेतन पर काम पर रखा था और इसके लिए उनसे 25-25 हजार रूपये रजिस्ट्रेशन फीस भी ली थी। 5-6 महीने तक काम करवाने के बाद अभी तक वेतन नहीं दिया है। वेतन मांगने पर कहते हैं कि हम तुम्हें बदनाम कर देंगे व जान से मारने की धमकियां देते हैं। उक्त कम्पनी ने तीन बार अपने कार्यालय को बदला व नाम भी बदला। उक्त कम्पनी ने अब हकीकत राये चौक, नजदीक सुधीर सुनील सिनेमा, व यू.जीवन फायनांस बैंक की तीसरे मंजिल पर कार्यालय बना रखा है। उक्त युवाओं ने इस कम्पनी के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999