सिपाही ने सिर को दीवाल में लड़ाया दीवाल में लड़ाने से पीड़ित का सिर फूटा
उत्तरप्रदेश(संजय कुमार तिवारी): योगी सरकार ने लोगो की सुरक्षा के पुलिस भर्ती निकाल रही है कि यूपी पुलिस लोगो की मदद के लिए आगे आये। लेकिन मदद के नाम पर लोगो का दोहन कर रही हैं । पुलिसिया कार्यवाही से अब लोगो मे खौफ का माहौल बन रहा हैं। जिसका नज़ारा बलिया जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र के सहरोज़ा गांव में देखने को मिला। जहाँ आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष में तू तू मैं मैं हो गई थी। पीड़ित युवक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि हम लोगो के आपसी विवाद को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षो को थाने बुलाया।
थाने पर दोनो पक्षो को बुलाने के बाद एक पक्ष को पुलिस के द्वारा 151 में चालान करने के लिए भमकियाँ दी जा रही थी । वही थाने के सिपाही सोहन सोनकर ने पहले मेरे सिर को दीवाल में लड़ाई, जिससे मेरा सिर फट गया हैं ।उसके बाद सिपाही बिनोद कुमार यादव ने पीठ पर कई थप्पड़ जड़ दिया। मैं पुलिस का पैर भी पकड़ा था फिर मुझे न्याय नही मिला। मुझे बार बार पुलिस के द्वारा धमकियां दी जा रही हैं कि तुम कही आओ या जाओ नही नही तो तुमको ऐसा फ़साउंगा की जिंदगी भर झेलते राह जाओगे। पैसा अगर दे दोगे तो तुम्हे 151 में चालान नही करेंगे 20 हजार रुपये दीजिये तो तुम्हे और तुम्हारे पिता जी को छोड़ देंगे।बृजमोहन दुबे एसओ हैं जो पैसे की मांग कर रहे थे। नही देने पर मुझे 151 में चालान कर दिया।इस खबर को खौफ 24 पुष्टि नही करता है।जरा गौर से सुनिए पीड़ित युवक की जुबानी