पांच घरों में 25 लाख से अधिक की भीषण चोरी महिलाओं के चीत्कार से गुंज उठा

धनबाद(खौफ 24): सुदामडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह रिवरसाइड बीसीसीएल टाइप टू और माइंस कालोनी में चोरों ने एक ही दिन में पांच घरों को निशाना बनाया। चोर पांच घरों से लगभग 25 लाख से अधिक की संपत्ति ले चलते बने।जिसमे लाखो रुपये मूल्य के आभूषण हजारों रुपये नगद रुपये समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर भाग निकले। घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची सुदामडीह पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। चोरों ने मोहल्ला और चौक चौराहा में लगे सीसीटीवी कैमरा को कपड़ा से ढक दिया ताकि सुराग नहीं मिल सके।इधर लोगों का कहना है कि इससे पूर्व भी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना घटी है। परंतु पुलिस के हाथ अब भी खाली है। घटित घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। लोगो ने बताया की सुदामडीह थाना क्षेत्र में देर रात तक कई दूकान खुली रहती हैं जहा सिगरेट, शराब, गुटखा का सेवन करने विभिन्न क्षेत्रों से नए चेहरा आते रहते हैं पुलिस को ऐसे दुकानदार पर नकेल कसने की जरूरत हैं।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दिन थाना क्षेत्र के सुदामडीह निवासी अजय शर्मा, ओमप्रकाश, गीता चौहान,दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य के घर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि सोमवार को गृहस्वामी परिवार के साथ छठ घाट में शामिल होने गए थे।जब लोटने पर गृहस्वामी घर के अंदर जाकर देखी तो होश उड़ गए। घर के अंदर टूटा अलमीरा, बक्सा तथा बिखरा पड़ा सामान देख चीख निकल पड़ी। एक तरफ लोग अजय शर्मा के घर चोरी की स्थिति देख ही रहे थे कि दूरी ओर मौके पर अन्य कई घरों की बहु चीखते हुए घर से निकल कर शोर मचाना शुरू कर दिया कि मेरे घर में भी चोरी हो गई है। लोगों ने देखा की उसके घर में चोरों ने अलमीरा, बक्सा आदि तोड़कर कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।
चोरी की घटना से पीड़ित ने बताया कि बेटे की शादी में खरीदा गया कई भर सोना का आभूषण, सैकड़ो ग्राम चांदी का आभूषण, हजारों रुपये नगद, महंगे कपड़े समेत अन्य सामानों को चोर चुराकर ले गए हैं।इस मामले में पीड़ित परिवारों ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999