ससुराल वालों ने विवाहिता की दहेज और बच्चा न होने पर हत्या!
सोहसराय, अन्नू थाना क्षेत्र के लोहगनी गांव में दहेज और बच्चा न होने को लेकर ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 23 वर्षीय अराधना कुमारी के रूप में हुई है। अराधना के पिता, राजकिशोर पासवान, ने ससुराल पक्ष पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
विस्तारः
अराधना कुमारी का मायका बिहार थाना क्षेत्र के ऊपरौरा गांव में है। राजकिशोर पासवान ने बताया कि शादी के बाद से ही अराधना को बच्चा न होने और दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि ससुराल वालों ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी।
अराधना कुमारी का मायका बिहार थाना क्षेत्र के ऊपरौरा गांव में है। राजकिशोर पासवान ने बताया कि शादी के बाद से ही अराधना को बच्चा न होने और दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि ससुराल वालों ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी।
अराधना के पति ओम प्रकाश दिबाकर, सास शशिकला देवी, ससुर रामलगल पासवान, देवर अभय कुमार उर्फ चंदन, और अन्य रिश्तेदारों-शैलेन्द्र पासवान और मिठू पासवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस कार्रवाई:
सोहसराय थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर पति और एक देवर को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष राजमणि ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या।
इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। पीड़ित परिवार ने न्याय और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।