
गोलीबारी : में जितेंद्र महतो की मौत!
पटना, (खौफ 24) 13 जुलाई 2025: सुलतानगंज थाना क्षेत्र में आज दोपहर अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में मोहम्मदपुर निवासी जितेंद्र महतो (उम्र करीब 45 वर्ष) की मौत हो गई। घटना ट्रेनिंग स्कूल के पास स्थित महेंद्र एसबीआई बैंक के सामने हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र महतो को सिर में गोली लगी थी। उन्हें तुरंत पीएमसीएच (PMCH) ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सुलतानगंज पुलिस हरकत में आ गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मौके पर एफएसएल (FSL) की टीम भी पहुंची हुई है, जो घटनास्थल से सबूत जुटा रही है। इसके अतिरिक्त,सिटी एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।पुलिस द्वारा बताया गया है कि स्थिति सामान्य बनी हुई है और इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।