हत्यारों ने ढाई महीने की मासूम की हत्या कर दी है मौके पर पहुंची पुलिस
पटना(खौफ 24): मानवता हुई शर्मसार, ढाई माह की बच्ची के गले में कपड़ा का फंदा लगा मार डाला ,डालडा के डब्बे में बंद कर उसे घर के किचन में रखा गया बच्ची को , पटना कदम कुआं थाना क्षेत्र के काजिपुर रोड नंबर 2 में दिल दहला देने वाली बड़ी घटना ।
पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है जहां हत्यारों ने ढाई महीने की मासूम की हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ढाई महीने की मासूम की हत्या कर दी गई है और जिसके बाद प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर उसे किचन में रखा गया था जहां से पुलिस ने बरामद किया है।
पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर मोहल्ले में रहने वाले भारत ने अपने बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत पटना के कदमकुंआ थाने में कराई थी जिसके बाद पुलिस के द्वारा छानबीन किया जा रहा था उसी क्रम में बच्ची के शव को किचन के राय पर डालना के डिब्बे में पैक कर रखा गया था और बच्ची के शरीर पर रस्सी के निशान हैं वही बच्चे के हाथ पैर भी बांधे हुए थे और डिब्बे में पैक कर उसे इन के लायक पर रखा हुआ था जिसके बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग एकत्रित हो गए। बच्ची का नाम अंशी बताया जा रहा है। भरत कुमार पैसे से पेंटिंग का काम करता है वही शाम में अंडे और चाय का दुकान भी लगाता है।।