तख्त श्री हरिमंदिर में माता सुंदरी जी यात्री निवास की बेसमेंट का लेंटर डाला गया

पटना, (खौफ 24) यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में 300 कमरों वाले माता सुंदरी जी यात्री निवास का निर्माण किया जा रहा है जिसके तहत आज बेसमेंट के लेंटर की सेवा प्रारंभ हुई।
इस दौरान तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी बलदेव सिंह द्वारा अरदास के पश्चात कार सेवा आरंभ की गई। यह कार सेवा बाबा कश्मीर सिंह जी भूरी संप्रदाय द्वारा निभाई जा रही है। इस मौके पर तख्त साहिब के पांच प्यारे, कार सेवा वाले बाबा भुरी वाले संप्रदाय के गुरविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह सहित अन्य संत समाज के लोग उपस्थित रहे। तख्त पटना साहिब कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष गुरविंदर भी उपस्थित रहे।

कमेटी प्रबंधकों ने बताया कि तख्त श्री पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही के नेतृत्व में मौजूदा टीम का प्रयास है कि तख्त साहिब पर नतमस्तक होने के लिए आने वाली संगत को विशेष तौर पर रिहाईश से संबंधित किसी समस्या का सामना ना करना पड़े तथा हर प्रकार की सुविधा संगत को मुहैया करवाई जाए इसलिए नई रिहाईश बनाने का कार्य तेज़ी से चल रहा है व माता सुंदरी यात्री निवास का निर्माण किया जा रहा है जिसके तहत आज बेसमेंट के लेंटर की सेवा आरंभ हुई।उन्होंने बताया कि यात्री निवास के निर्माण का कार्य तेज प्रक्रिया से किया जा रहा है तथा 300 कमरों वाला यह यात्री निवास जल्द ही संगत को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999