प्रेमिका को ससुराल से भगा कर प्रेमी ने दिया धोखा, पीड़िता ने महिला थाना में दिया आवेदन
जमुई(अंजुम आलम): ससुराल से भगाकर और शादी का झांसा देकर प्रेमी के द्वारा धोखा देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में बुधवार को पीड़िता थाना पहुंचकर आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है। दरअसल पीड़िता सोनो थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।
उसका मनकिशोर मुर्मू के साथ प्रेम प्रसंग चलता था।जिससे युवती के परिवार वाले नाराज थे और युवती की शादी बांका जिले में कर दी गई थी। लेकिन प्रेमी युवक मनकिशोर मुर्मू से युवती का बात होता था। पीड़िता ने बताई की कुछ दिन ही ससुराल में वह रही थी की युवक के द्वारा उसकी तस्वीर वायरल कर ससुराल को छोड़कर उसके साथ शादी करने का दबाव बनाया जाने लगा।
इस दौरान ससुराल वाले को भी इसकी जानकारी हो गई, फिर वह युवक के पास ससुराल से भागकर पहुंच गई। उसके बाद दोनों काफी दिनों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान युवक के द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोषण भी किया गया।
जब उसके द्वारा युवक को शादी करने का दबाव बनाया गया तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया और उसे भगा दिया। उसके बाद युवती महिला थाना पहुंची, जहां युवक के खिलाफ आवेदन देते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया है। घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपित युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।