मुख्य सड़क को अवैध अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त कराया गया
दानापुर(खौफ 24): अनुमंडल दानापुर अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में सड़को पर सुगम यातायात की समस्या से निपटने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रायः अनुमंडल दानापुर अंतर्गत सगुना मोड़, टैंपो स्टैंड, आर पी एस मोड, गोला रोड़ ,दानापुर रेलवे स्टेशन, खगोल, सरारी गुमटी, शिवाला मोड़ के साथ- साथ थाना मनेर के मुख्य सड़क और बाजार जाने वाले मार्ग आदि स्थलों पर अस्थाई अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बनी रहती है
जिसके कारण आमजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उक्त समस्या के निराकरण हेतु अपने पूर्व निर्धारित अभियान अंतर्गत आज दिनांक- 15.03.2023 को अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मनेर और स्थानीय थाना के सहयोग से मनेर थाना की ओर जाने वाली सड़क के साथ- साथ मनेर से बिहटा जाने वाले मुख्य सड़क को अवैध अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इसके साथ ही उक्त सम्बन्ध में अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतवानी दी गई की भविष्य में इसकी पुनरावृति किये जाने की अवस्था में नियमनुसार कार्यवाही की जायेगी।