
सीसीटीवी में कैद बदमाश, 40,000 का सामान लेकर फरार
फुलवारीशरीफ, अजित। गौरीचक थाना क्षेत्र के रामगंज इलाके में स्थित एक गैराज में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
महज 15 मिनट में पिकअप गाड़ी लेकर आए बदमाशों ने गैराज से चार पहिया वाहन का हेड, चेचिस और कई कीमती पार्ट्स लोड कर लिए और फरार हो गए. इस दौरान करीब 40,000 रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया गया।
गैराज मालिक जमुनापुर निवासी अनिल मिस्त्री ने बताया कि यह चोरी तीन दिन पहले हुई थी. जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पूरा मामला स्पष्ट हुआ. उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। गौरीचक थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।