बदमाशो ने ₹6 लाख लूट लिया विरोध करने पर चाकू मार कर किया जख्मी
पटना, अजीत गौरीचक मे सुबह-सुबह बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक फल व्यापारी से लख रुपए लूट लिए और विरोध करने पर व्यापारी को चाकू मार कर जख्मी करते हुए फरार हो गए. जख्मी हालत में व्यापारी गौरीचक थाना पहुंचा और लूट की शिकायत दर्ज कराया. पुलिस टीम लुटेरों के भागने की दिशा में लगे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों का पता लगाने की कार्रवाई कर रही है. जख्मी व्यापारी का पुलिस ने इलाज कराया और उससे पूछताछ कर अपराधियों का हुलिया का पता ले पकड़ने के लिए टीम को लगा दिया है.लूट कि यह वारदात पहले सुबह 4:30 बजे जनकपुर मोड़ के पास हुई. फल व्यापारी ने पुलिस को बताया है कि सभी लुटेरों की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के आसपास लग रही थी और लुटेरों की संख्या चार बताई.
धनरूआ के बहरामपुर गांव के रहने वाले फल व्यापारी प्रेम प्रकाश शाह गौरीचक में निशांत मार्केट में किराए में रहते हैं. सुबह-सुबह करीब 4:30 अपनी टाटा मैजिक वाहन को लेकर वह पटना के बाजार समिति फल लाने के लिए निकले. व्यापारी के मुताबिक जनकपुर मोड़ के पास बाइक सवार चार अपराधी उनके वाहन का ओवर टेक करके फिल्मी अंदाज में रुकवा लिया और हथियार का भय दिखाकर उनके गाड़ी में रखा 6 लख रुपए लूटने लगे. इस दौरान प्रेम प्रकाश शाह व्यापारी ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी गर्दन दबा रखा था और चाकू से हाथ परिवार कर दिया जिससे वह जख्मी हो गए. इतना ही नहीं बदमाशों ने मारपीट करते हुए उनके पेट में पिस्टल सटा दिया इसके बाद वह खामोश हो गए और अपराधी बाइक पर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया है उससे लगता है कि अपराधियों ने प्रेम प्रकाश फल व्यापारी के आने-जाने के समय की रेकी पहले से कर रखी थी. पुलिस को फल व्यापारी ने बताया है कि कारोबारी को देने के लिए ₹6,00000 वह गाड़ी में लेकर जा रहा था जिसे अपराधियों ने लूट लिया. पुलिस को फल व्यापारी ने बताया है कि भागते समय अपराधियों ने फतेहपुर की तरफ बांध वाले रास्ते का रुख किया था और सभी गमछा से मुंह ढके हुए लोकल भाषा में ही बातचीत कर रहे थे.
गौरीचक थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि फल व्यापारी से बदमाशों ने ₹6,00000 लूट लिया है बदमाशों के भागने की दिशा में सीसीटीवी फुटेज निकाल कर पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिस घटना स्थल पर लूट हुआ है वहां कोई सीसीटीवी नहीं है. जिस दिशा में अपराधी भागे हैं उसे इलाके में कई जगह पर सीसीटीवी में बदमाशों को देखा गया है उनकी पहचान कर जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.