
बदमाशों ने झपट्टा मार सरकारी कर्मी से दो लाख छीने, हुए फरार
औरंगाबाद(खौफ 24): नगर थाना क्षेत्र के सोन कॉलोनी मोड़ पर गुरुवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर एक सरकारी कर्मी से दो लाख छीन लिए और फरार हो गए। घटना के घटित होने के तुरंत बाद सरकारी कर्मी अपने कार्यालय के अन्य कर्मी के साथ नगर थाना पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी के साथ आवेदन देकर कारवाई की मांग की है। सरकारी कर्मी की पहचान सोन कॉलोनी परिसर स्थित सिंचाई विभाग के क्वालिटी कंट्रोल के परिचारी सतीश कुमार मिश्रा के रूप में की गई है। पूछे जाने पर श्री मिश्रा ने बताया कि वे अपने एक सहयोगी के साथ स्टेट बैंक से घर बनाने के लिए वेतन से व्यक्तिगत लोन लिया था और उसे एक थैला में लेकर बैंक से वापस पैदल ही कार्यालय के तरफ आ रहा था।
उन्होंने बताया कि बैंक से निकाला गया पैसा सीमेंट, गिट्टी, छड़ एवं अन्य गृह निर्माण की सामग्रियों के लिए देना था। परंतु जैसे ही सोन कॉलोनी मोड़ पर पहुंचा वैसे ही बाजार की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर थैला छीन लिया और फारम की तरफ फरार हो गए। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण से जब बात की गई तो उन्होंने मामला संदेहास्पद बताया और कहा कि इतनी बड़ी रकम लेकर पैदल जाना भी संदेह के घेरे में है। फिलहाल पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है।