
गंगा किनारे पड़ा शव को पुलिस की सुझबुझ से वृद्ध की जान बचाई जा सकी
पटना सिटी, (खौफ 24) आलम गंज थाना क्षेत्र के गाय घाट गंगा किनारे का। जहां एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छान बीन की। वही वृद्ध व्यक्ति का शव समझ कर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी की पुलिसकर्मी ने सूझ बूझ से काम लेते हुए जानकर चिकित्सक की मदद ली । जिससे पता चला की उसकी सांसे चल रही है।
वही मुंह पर पानी का छीटा देने पर वृद्ध होस में आया । जहां पुलिस की टीम ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए NMCH भेजा गया। इस तरह वृद्ध की जान बचाई जा सकी। वही चिकित्सक इसे भूखा रहने और अधिक गर्मी के कारण इसकी इसतरह की हालत होने की बात कही है। वह वृद्ध कौन है कहां का रहने वाला है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस हर विंदु पर जांच करने में जुट गई है।