
दो तख्तों के बीच चल रहा विवाद समाप्त, दोनों तख्तों के बीच सहमति हुई
पटना, (खौफ 24) 14 जुलाई बीते कई दिनो से तख्त श्री पटना साहिब और श्री अकाल तख्त साहिब के बीच कुछ फैसलों को लेकर आपसी विवाद चल रहा था जिस पर आज पूरी तरह से विराम लग गया जब श्री अकाल तख्त साहिब के पांच सिंह साहिबान ने जत्थेदार कुलदीप सिंह गढ़गज की अध्यक्षता में बैठक कर पास किया कि बीते समय में तख्त पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह और ज्ञानी गुरदयाल सिंह की सेवा पर जो रोक लगाई गई थी उसे हटा लिया गया है और इसके साथ ही पूर्व जत्थेदार रणजीत सिंह को आदेश जारी किया गया कि प्रबन्धक कमेटी के खिलाफ अदालती केस को तुरन्त वापिस लेकर कमेटी के साथ बैठकर अपना बकाया लें और मीडीया में किसी तरह की कोई ब्यानबजी ना करें।
इसके साथ ही अन्य सभी तरह के फैसलों को भी वापिस ले लिया गया जिसके बाद तख्त पटना साहिब में भी ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में पांच सिेंह साहिबान की बैठक हुई जिसमें साफ तौर पर कहा गया कि श्री अकाल तख्त साहिब जो छेवें पातशाह गुरु हरिगोबिन्द साहिब द्वारा स्थापित किया गया उसकी पूरी महानता है। इसके साथ ही पंथक हितों और पंथ में एकजुटता के लिए तख्त पटना साहिब से लिए गए फैसलों को भी वापिस किया जाता है।