पुलिस जबरदस्ती पति को बनाई मुल्ज़िम, मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी गांव में छठ पूजा के दौरान सरकारी जमीन हनुमानजी की प्रतिमा रखने के दौरान हुए बवाल में पुलिसया कार्यवाही को लेकर प्रधान की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई हैं कि मुझे न्याय मिले।छठ घाट पर हुई बावल पूर्व प्रधान व गांव वालों के बीच मूर्ति रखने को लेकर बवाल हुआ था हमलोगों उस घटना से कोई लेना देना नही है पुलिस जबरजस्ती हमारे घर मे घुस कर तोड़फोड़ की हैं और हमलोगों से गाली गलौज भी है हमलोग घर पर थे पुलिस चारो तरफ से घर को घेरकर हमलोगों के साथ मारपीट की हैं।पुलिसिया कार्यवाही से हमलोगों के घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।बिना महिला पुलिस के हमारे घर मे पुलिस घुस गई थी।घर का दरवाजा से लेकर नलकूप की हैंडिल भी तोड़ दी हैं जिससे हमलोग बाहर से पानी ले रहे हैं।
वही बलिया पुलिस की जुबानी सुनिए साहब कह रहे हैं ग्राम प्रधान युगल किशोर व समर्थको द्वारा ग्राम समाज की जमीन को कब्जा करने की नीयत से मूर्ति स्थापित करने का प्रयास किया गया।दूसरे पक्ष के द्वारा इसका विरोध किया गया।मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुँच गईं ।पूरी घटना को समझा बुझाकर रोकने प्रयास किया गया ।उनके द्वारा सरकारी कार्यो में बाधा डालते हुए और उनके द्वारा पुलिस प्रशासन का भी विरोध किया गया ।पुलिस प्रशासन की तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्रधान व सात समर्थको को गिरफ़्तार को किया गया है। हालांकि प्रधान की पत्नी ने पुलिसिया कार्यवाही पर सवाल खड़ा कर दिया हैं। कि जब मेरे पति घर पर हैं तो घटना के समय पुलिस कैसे जमीन कब्जा करते हुए गिरफ्तार की हैं।इस लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि मुझे न्याय दिया जाय।और जो दोषी हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही हो।