थाना को नए मॉडल थाना भवन में स्थानांतरित किया गया
गया, (खौफ 24) सरबदहा थाना को नए मॉडल थाना भवन में स्थानांतरित किया गया। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, गया,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी सरबदहा थानाध्यक्ष, सरबदहा थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान्य व्यक्तियों की उपस्तिथि में सरबदहा थाना का नए भवन में कार्य प्रारंभ किया गया। ज्ञातव्य है कि वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय गया के ही अथक प्रयास के परिणामस्वरूप सरबदहा ओपी को स्वतंत्र थाना के रूप में उत्क्रमित कराया गया था।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय ने कहा कि नए भवन के मिलने से पुलिस बल की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी जिससे आम जनता को और भी बेहतर सेवाएं एवं सुरक्षा मिल सकेंगी।उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस यह नया भवन पुलिसकर्मियों के कार्य को और अधिक सुगम और प्रभावी बनाएगा, जिससे अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था और बेहतर होगी।