
अपराधियों का तांडव दिनदहाड़े दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत दूसरा घायल!
पटना सिटी, आनंद मोहन बिहार में डबल इंजन की सरकार है। प्रतिदिन हत्या के दौर से बिहार गुजर रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सरकार पर जमकर सवाल उठा रहे है। लायन आर्डर पूरी तरह से बिहार में ध्वस्त हो चुकी है। एक बार फिर राजधानी पटना से सटे के दीघा थाना क्षेत्र के बाटा मोड़़ के नजदीक दिनदहाड़े बेखौफ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है। जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी एसपी मध्य चंद्र प्रकाश सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके वरदात पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। सिटी एसपी मध्य पटना चंद्र प्रकाश ने बताया कि दीघा थाना अंतर्गत बाटा मोड़ के समीप दो लोगों गोली मारी गई है , जिसमें एक की मौत हो गई है दूसरे घायल है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना स्थल से आधा दर्जन खोखा बरामद की गई है। आसपास का सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है ताकि अपराधी की पहचान हो सके जल्दी हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा। अपराधियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।