रिपोर्ट हुई दर्ज, और दुसरे ही दिन युवक का नौबतपुर में मिला शव

पटना, (खौफ 24) बेउर थाना क्षेत्र के हरनी चक फुलवारी शरीफ में रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक का शव नौबतपुर के बकुआ गांव से बरामद होते ही परिवार में चीत्कार मच गया. मृतक विपिन कुमार के गुमशुदा हो जाने का मामला बेउर थाना में एक दिन पहले परिवार के द्वारा दर्ज कराया गया था. पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर ही रही थी कि नौबतपुर के बकुआ गांव के पास पुनपुन नदी किनारे गोली मारकर हत्या कर फेंका हुआ एक युवक का शव बरामद होने की सूचना मिली.बताया जा रहा है कि विपिन कुमार को अपराधियों ने दाहिनी आंख एवं सर में दो गोली मारी है. मौके पर पहुंचे पुलिस और परिवार के लोगों ने उसकी पहचान विपिन कुमार के रूप में की. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि 1 साल पहले विपिन ने प्रेम विवाह किया था.गाँव की लड़की से ही अंतरजातीय विवाह से लड़की के परिजनों से चल रही थी नाराजगी जिसके बाद पूरा परिवार गांव छोड़ फुलवारी के हरनी चक में रहता था।

पुलिस हर पहलू पर तहकीकात कर रही है. मौका ए वारदात पर बेउर नौबतपुर पिपलावा थाना पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में किया .घटनास्थल पर पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाकर जांच शुरू कर दिया है. वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.मां पिता पत्नी भाई समेत पूरे परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा हैं।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मृतक विपिन कुमार बेउर थाना क्षेत्र के हरनी चक में किराया में रहता था.31 जनवरी को परिजनों द्वारा लापता की सूचना बेउर थाना में दर्ज कराई गई थी. शनिवार को विपिन का शव नौबतपुर के पिपलावा थाना क्षेत्र के बकुवा गांव के पास पूरनपुर नदी के किनारे से पुलिस ने बरामद किया है. डीएसपी ने बताया कि मूल रूप से जिस गोवाय गांव का रहने वाला था वहां से घटनास्थल महल 2 किलोमीटर ही है. प्रेम विवाह समेत अन्य सभी पहलुओं पर पुलिस तफशिश कर रही है।

विपिन कुमार के भाई नवीन कुमार ने बताया कि उनका भाई विपिन कुमार( 22) लगभग 1 वर्ष पूर्व गांव के एक लड़की से अंतर्जातीय प्रेम विवाह किया था उसके बाद से परिवार के सभी सदस्य पिपलावा गांव छोड़कर पटना के बेउर थाना क्षेत्र के हरनी चक में रहते थे. उन्होंने बताया कि विपिन कुमार बढई का काम किया करता था. 30 जनवरी को किसी व्यक्ति के द्वारा विपिन कुमार को बुलाकर ले जाया गया. उसके बाद से वह लापता था. काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो 31 जनवरी को परिवार के लोगों द्वारा बेउर थाने में लापता की सूचना दी गई।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999