
सिंचाई विभाग से बनी सड़क एक माह के अंदर हुई छतिग्रस्त
यूपी, संजय कुमार तिवारी बलिया से है जहां बलिया के पंदह ब्लॉक के पूर नहर की पटरी को सिंचाई विभाग से निर्माण कराया गया है सड़क निर्माण के दौरान सरेआम मानक की अनदेखी की गई है जिसके बाद सड़क एक माह के अंदर ही पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। लगभग एक माह बने इस सड़क का हुआ और एक माह के अंदर ही टूटने लगी। जरा गौर से देखिए इस सड़क की हालत आज ही बद से बत्तर हो गई है। आज हालत यह है कि ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से सड़क पांच साल तक चलना तो दूर एक साल तक नही चला और सड़क टूटने लगी।
वही सड़क को बनाने के लिए जिस अलकतरा का स्तेमाल किया जाना था उसमे से बचाकर लगभग दस डब्बा दूसरे के दरवाजा पर रख दिया गया कि कही दूसरे सड़क पर इस अलकतरा ( तेल ) को स्तेमाल किया जाएगा। वही एक तरफ यूपी सरकार सड़को को लेकर बड़े बड़े दावे करती है कि यूपी की सड़के गढ्ढा मुक्त हो गई है लेकिन क्या ऐसे ही यूपी की सड़के गड्ढा मुक्त हो रही है कि एक माह के अन्दर ही गड्ढा युक्त होने लगी।अगर ऐसे ही सड़क पूरे बलिया में बनी तो समझिए साहब की एक साल के अंदर ही बलिया गड्ढा युक्त दिखाई देंगे।हालांकि जब सिंचाई विभाग के अधिकारी राकेश कुमार से इस सड़क को लेकर बात की गई तो उन्होंने बोलने से साफ इंकार कर दिया।और कहा कि हम लोगों को मिडिया से बोलने मना किया गया है।वही ग्रामीणों ने क्या कुछ कहा जरा गौर से सुनिए .