
शाहिद के नाम पर बनने वाली सड़क बारह दिन में हुई छतिग्रस्त
यूपी, संजय कुमार तिवारी बलिया से है जहां बलिया के हनुमानगंज ब्लॉक के कपूरी से एनएच 31 से निकलकर और मोहान के मठिया तक यह सड़क जा रही है जिसकी लंबाई लगभग पांच किलो मीटर है जो शहीद के नाम पर बनने वाला सड़क मानक के अनुरूप नहीं बनी और सड़क पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है वही इसकी शिकायत शिव दयाल यादव ने अधिकारियों से की लेकिन कही सुनवाई नहीं हुई।वही शिव दयाल यादव ने आरोप लगाया कि इस सड़क पर चलने के लिए लोगों को काफी जलालत झेलनी पड़ती है रात के समय लोग पैदल चलने में भी असमर्थ हो जाते है इस सड़क को लेकर विधान सभा में मुद्दा उठाया गया था लेकिन विधान सभा में मुद्दा उठने के बाद सड़क बनी नही।और विभाग के लोग फर्जी भुगतान कर लिया है
लगभग 98 लाख कुछ रुपए भुगतान हो चुका है मैने जन सूचना अधिकार के तहत सूचना मांगी थी तो मुझे दो सूचना दी गई। एन एच 31 से चेरुया तक दिया गया।हमको तो लग रहा है की टेंडर प्रक्रिया ही गलत हुई है जो ठेकेदार है वह सामने नहीं आ रहा है इस सड़क पर कोई जिम्मेदार न ठेकेदार है और नही कोई जेई है। डीएम साहब के कहने पर एक बार एक्सियन साहब आए थे। 27 सेंटी मीटर गिट्टी की लेयर डालनी है उसी सड़क को उजाड़कर उसी गिट्टी को डाल दिया गया जो कागज में गिट्टी डालनी है वह गिट्टी बड़ी ही नही है। जेई साहब ने कहा की 98 लाख रुपए का भुगतान हो चुका है जो मेरे पास कागज है।इस सड़क पर एक बोर्ड तक नही लगाया गया है इस सड़क की लागत लगभग एक करोड़ से ऊपर की यह सड़क है ये तो शाहिद पथ है हमको तो कहने में शर्म आती है इसको तो नया बनना है जो बारह साल तक चलने वाली सड़क बारह दिन में छतिग्रस्त हो गई है।हमारे गांव में सड़क पूरी तरह से दो सौ मीटर फट गई है इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई तो लोग धमकियां भी दें रहे है।