
मिड्ढी से एसी कॉलेज जाने वाली सड़क हुई छतिग्रस्त, गाड़ियां खाती है हिचकोले
बलिया, संजय कुमार तिवारी : नगर पालिका परिषद की जहां बलिया नगर पालिका में मिड्ढी से होकर एसी कॉलेज जाने वाली सड़क पूरी तरह से बदहाल है।यह सड़क महज दो साल पहले बनी थी लेकिन आज यह सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है। किसी तरह से नगर पालिका ने ईट की टुकड़ी डाल दिया गया है।आज स्थिति यह है कि सड़क पर पैदल चलने में भी डर लगता है क्योंकि जब लोग पैदल चलता है कब उढूक लग जाए कोई नही जनता है।सड़क इतनी अच्छी बनी है कि गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो जाती है।
गाड़ियां हिचकोले खाने लगती है। ई रिकसा लाने ले जाने में दिक्कत होती है। सड़क में पूरी तरह से गड्ढा है कहने के लिए बलिया नगर पालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार है बीजेपी से सदर विधायक और परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह और दूसरा बीजेपी से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल है फिर भी बलिया नगर पालिका परिषद की सड़को की हालत आज भी ऐसी है इस सड़क की हालत कभी सुधरती नही है बनाने के बाद दो माह में छतिग्रस्त हो जाती है।यह सड़क बाई पास है होने के बाद भी हालात बद से बत्तर है आइए सुनाते है लोगों की जुबानी क्या कुछ कहते है बलिया की जनता ..