ग्राहक बन उड़ाए लाखों के आभूषण ले लुटेरें फरार

पटना(खौफ 24): जक्कनपुर में अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण ले लुटेरें फरार, एएसपी कामया मिश्रा ने कहाँ यह लूट नहीं फ्रॉड है पीड़ित दुकानदार ने जक्कनपुर में मामला किया दर्ज, पटना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी।

पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए गुरुवार को राजधानी में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान 15 ग्राहक बन दुकान मे घुसे दो बदमाशों ने लगभग 15 – 20 लाख के गहने लेकर भाग निकले बता दे की बेखौफ अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन का पूरा डिब्बा लेकर फरार हो गए। वही यह पूरा मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है। यहां दिनदहाडे बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जानकरी के मुताबिक एक स्कूटी सवार 2 अपराधियों ने ज्वेलरी दूकान में आकर पहले चांदी के सिक्को की खरीदारी की।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

फिर वे दुकानदार से सोने के चेन दिखाने को बोले। शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक शिशिर गुप्ता ने दोनों अपराधियों को चेन से भरा पूरा डब्बा दिखाया और उन्हें चेन पसंद करवाने लगे। वही पीड़ित दुकानदार की माने तो अपराधियों ने दुकानदार के पीछे रखे तकिये की मांग की। जैसे ही दुकानदार पीछे घूमे दोनों अपराधी चेन के गुच्छे का बॉक्स ले कर फरार हो गए। जिसकी कीमत 15 लाख के ऊपर बताई जा रही है।

वही पीड़ित दुकानदार ने कुछ दूर तक चिल्लाते हुए अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन तब तक अपराधी यारपुर पुल की ओर तेजी से भाग निकले। वही इस घटना के बाद जब मीडिया ने ए एसपी काम्या मिश्रा से पूरे प्रकरण पर बात किया तो महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो अपराधी ग्राहक बन दुकान मे घुसे और टेबल पर जितना भी सिल्वर का सामान था उसे उठा कर ले गए ,महिला एएसपी काम्या मिश्रा ने कहा कि या लूट नहीं फ्रॉड है सीसीटीवी की जांच की जा रही है ।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999