करोड़ो के लागत से बने पुल के स्लेब टूट कर गिरा

अररिया, रंजीत ठाकुर।   सुपौल से जहां बकौर और भेजा के बीच बन रहे हिंदुस्तान के सबसे लंबा पुल का स्लैब गिरने से कई मजदूर व इंजीनियरों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग स्लैब के नीचे फंसे हुए हैं जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में पुल के तीन स्लैब गिर गए है।जिसमें मजदूरों की मौत हो गई है।

कितना मजदूर की मौत हुए इसकी पुष्टि खौफ 24 नहीं करते हैं ।बताया जा रहा है की मौत की संख्या में इजाफा भी हो सकता है।मालूम हो कि सुपौल में इस पुल की लंबाई 10.2 किलोमीटर है जिसका निर्माण लगभग 1200 करोड रुपए की लागत से किया जा रहा था लेकिन आज यानी 22 मार्च शुक्रवार को इस पुल पर बड़ा हादसा हो गया ।इधर घटना के बाद उक्त खबर पूरे बिहार ही नहीं हिंदुस्तान में काफी तेजी से फैल रहा है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999