छात्र की हत्या कर शव को आहर में फेंका

जमुई, अंजुम आलम प्रेमिका से मिलने पहुंचे छात्र की निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को टाउन थाना क्षेत्र के सरारी गांव स्थित आहर से छात्र का शव उपलाया हुआ अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया है। मृतक छात्र की पहचान ख़ैरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी विकास सिंह के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है, जो फिलहाल सिरचंद नवादा मोहल्ला स्थित घर में परिवार के साथ रह रहा था। छात्र के शव से बदबू उठ रही है। छात्र के गला में बेल्ट लिपटा हुआ और दोनों हाथ पीछे की ओर बंधा पाया गया है। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहले छात्र की बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई उंसके बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उंसके शव को आहर में फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों द्वारा आहर में उपलाए शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

उंसके बाद घटना स्थल पर एसडीपीओ सतीश सुमन, थाना प्रभारी हारून मुश्ताक दल बल के साथ पहुंचे। इस दौरान घटना स्थल के इर्द-गिर्द चारों ओर जांच पड़ताल करते हुए मृतक के परिवार वालों से घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उंसके बाद एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और टीम द्वारा सैम्पल को एकत्रित किया गया। फिर शव को अंतपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जाता है कि शुभम जेपी पालिटेक्निक कालेज बिहार शरीफ में प्रथम ईयर का छात्र था।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मृतक के पिता विकास सिंह ने बताया कि उनका पुत्र शुभम कुमार गया से परीक्षा देकर 10 जुलाई बुधवार की शाम जमुई आया था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा और किसी लड़की से मिलने सरारी गांव पहुंच गया। बुधवार की रात ही उसकी हत्या कर शव को आहर में फेंक दिया गया था। बुधवार की शाम से ही उनके पुत्र का मोबाइल बंद बता रहा था, फिर आज शुक्रवार को उनके पुत्र का शव मिला है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999