पशु चोर के आतंक घर से उठा ले गए दो भैंस
अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा थाना क्षेत्र में पशु चोरों का आतंक एक बार फिर सक्रिय हो गया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पशुपालक भयभीत नजर आ रहे हैं। शंकरपुर गांव में बुधवार की रात एक घर के दरवाजे पर बंधी दो भैस को चोर खोल ले गए। इस मामले में शंकरपुर गांव निवासी अंजनी सिंह पिता सुधीर सिंह ने गुरुवार को भरगामा थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि 11 सितंबर के देर रात्रि को दोनों भैंसों को मवेशी रूम में बांधकर घर में ताला लगाकर सो गए और जब करीब 12 बजे नींद खुला तो बाथरूम करने निकले तो दोनों भैंस उक्त जगह से गायब पाया तब परिजनों को जगाकर भैंस को आसपास खोजने लगे तो फूटानी चौक के बगल में लछहा नदी के पुल के पास अज्ञात चार व्यक्ति खड़ा मिला उसी पुल के निकट एक चार चक्का वाहन संख्या बीआर 38 एजे 9965 खड़ा दिखा।
लेकिन जब हमलोग हो-हल्ला किये तो उक्त चारों वक्ति वाहन छोड़कर भाग गया इतने में पुलिस गस्ती गाड़ी आ गया और उक्त चार चक्का वाहन का तलाशी लिया तो वाहन के अंदर से एक लोहा काटने वाला कैंची एक मोबाइल बरामद किया है। आवेदक अंजनी सिंह का आरोप है कि उनका भैंस कड़ी में बांधा हुआ था उक्त चोर द्वारा लोहा काटने वाला कैंची से कड़ी को काटकर दोनों भैंस को चुराकर ले जाया गया है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि पकड़ाए गए गाड़ी प्रकाश मुखिया पिता गणेश मुखिया साकिन सिरसिया हनुमानगंज थाना भरगामा जिला अररिया का बताया जाता है। उन्होंने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरा दोनों भैंस को प्रकाश मुखिया अपने सहयोगी के साथ मिलकर ले गया है। अंजनी सिंह के मुताबिक दोनों भैंस की कीमत कम से कम एक लाख रुपये है। इस संबंध में थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि उक्त भैंस चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है।