राजधानी में चोरो का आतंक जारी है स्मैकर का गैंग सक्रिय
पटनासिटी(खौफ 24): चौक थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय काली स्थान मालसलामी अंचल जो मंगल तालाब स्थित है (विधा के मंदिर) में चोरी का मामला सामने आया है। जहाँ चोरों ने इस बार विधा के मंदिर को अपना निशाना बनाया है। चोर विद्यालय के भेडीलेंटर को तोड़ कर विधालय में प्रवेश किया।और मध्यान भोजन बनाने वाले खाद्य सामग्री एवं बर्तन एवं छात्रों के खेलने वाला बैड – बेडमिंटर की चोरी की साथ ही आलमीरा और अन्य सामान की तोड़ फोड़ कर विद्यालय में उत्पात मचाया।
इस घटना को लेकर विधालय के प्रधानाचार्य ने चौक थाना को चोरी की सूचना दी। जहां पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर घटना स्थल का मुआयना किया और आस पास के लोगो से पुछ ताछ की और अज्ञात चोरों का पता लगाने में जुट गई है।