अस्पताल में जांच किट निकला फर्जी हंगामे के बाद हुआ खुलासा

यूपी, (संजय कुमार तिवारी) बलिया से है जहां बलिया में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है जहां आप का होश उड़ा देगा। बलिया जिला महिला अस्पताल में होने वाली जांच अब सवालों के घेरे में है। दरअसल पूरा मामला जिला महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई एक महिला की HCV जांच रिपोर्ट से जुड़ा है। तीमारदारों का आरोप है कि अस्पताल से HCV की जो रिपोर्ट दी जा रही है वो गलत यानी फर्जी है तीमारदार ने बताया इसकी जानकारी तब हुई जब बाहर से HCV की जांच कराई गई, तो हमारे भी होश उड़ गए। अस्पताल द्वारा HCV की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रसूता को चिकितस्का द्वारा रिपोर्ट क्रिटीकल बताते हुए रैफर कर दिया गया।

वही परिजनों की माने तो शंका होने पर जांच बाहर से कराया तो निगेटिव रिपोर्ट आया वो भी तीन बार अलग अलग कम्पनी के HCV किट से। तीमारदारों ने इसकी शिकायत अस्पताल की सीएमएस से किया। इस मामले पर सीएमएस सुमिता सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान आते ही कार्रवाई करते हुए फाल्स किट को वापस कराया जा रहा है CMS का कहना HCV किट डिस्ट्रिक वेयर हाउस से आया है। बताई मुझे शिकायत मिली तो मरीज को दुबारा बुला कर अस्पताल के किट से जांच कराई तो पॉजिटिव आया फिर बाहर से किट मंगा कर अपने सामने जांच कराई तो निगेटिव आया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जिसकी सूचना लिखित में वेयर हाउस और सीएमओ को दे दिया गया है कि इस कीट के लॉट को वापस किया जा रहा है , सवाल यह है कि कब से यह किट महिला जिला अस्पताल में आया है और कितने मरीज का रिपोर्ट गलत निकला है इसका जिम्मेदार कौन होगा सवाल यह भी है कि अगर मरीज ने आज हंगामा नहीं किया रहता तो इस फर्जी किट का खुलासा भी नहीं हुआ रहता अब देखना यह है पूरे मामले में किस तरीके की जांच कर कार्यवाही हो रही है।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999