
चोर सूमो गाड़ी का लॉक तोड़कर हुआ फरार, सीसीटीवी में कैद
पटना सिटी, (खौफ 24) ठंड के मौसम में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र का है, जहां स्टेशन रोड के समीप पशुपालन अस्पताल के सामने खड़ी एक सिलवर रंग की सूमो गाड़ी को चोरों ने निशाना बना लिया। घटना दिनांक 07/01/2025 की आधी रात के अंधेरे में हुई, जब चोर गाड़ी का लॉक तोड़कर उसे लेकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी गाड़ी मालिक को सुबह हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत ही जांच शुरू कर दी। वहीं इस पूरी वारदात को वहां लगे CCTV कैमरे ने कैद कर लिया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर कैसे गाड़ी का लॉक तोड़कर उसे चुराते हैं। पुलिस ने गाड़ी मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वहीं गाड़ी मालिक विरेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने पुलिस से गाड़ी की जल्द से जल्द बरामदगी की गुहार लगाई है।