चोर चोरी की दूसरी मोटरसाइकिल को वहीं छोड़कर भाग गया चोर का सीसीटीवी में कैद
फुलवारी शरीफ, अजीत। थाना अंतर्गत आलमपुर गोणपुरा पंचायत के एक वार्ड सदस्य की मोटरसाइकिल को एक चोर उस समय लेकर भाग गया जब वह बभनपूरा में मुखिया जी के मार्केट के पास एक सैलून में सेविंग करवाने गए थे. मोटरसाइकिल लेकर भागने वाला चोर जिस मोटरसाइकिल से आया था उसे वहीं छोड़कर चला गया.घटना के बाद सीसीटीवी देखने पर पता चला कि एक मनचला बदमाश आया और उनकी बाइक पर बैठा.बाइक को बैठे बैठे पीछे करते हुए लेकर गया फिर मुख्य सड़क से तेजी से फुर्र हो गया. जो मोटरसाइकिल को वहां छोड़कर गया है वह अभी चोरी की ही है. घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस छानबीन कर रही है.पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत फुलवारी शरीफ थाने में दी है.
वार्ड सदस्य शंकर कुमार ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12 बजे के करीब बच्चों को स्कूल से लाने के लिए बाइक से निकला था. इस दौरान बभनपुरा बाजार में मुखिया जी के मार्केट के पास एक सैलून के बाहर गाड़ी लगाकर सेविंग कराने चला गया. जब लौटकर आया तो गाड़ी गायब थी.चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज निकाल कर देखा गया है. जिसमें चोर गिरोह के सदस्य गाड़ी ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. शातिर बदमाश ने एक गाड़ी को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया पुलिस का कहना है की जिस बाइक से कर वहां पहुंचा था उस बाईक को जब्त कर छानबीन की जा रही है.
()