
बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और ज़ेवर उड़ाया
गया(अरुणजय प्रजापति): डुमरिया-प्रखंड के मंझौली पंचायत अंतर्गत सलैया टोला मोमिनपुर निवासी सुबहान अंसारी के बंद घर का ताला तोड़कर चोर लगभग एक लाख दस हज़ार नकदी और पचास हज़ार कीमत का ज़ेवर ले गए। सुबहान अंसारी घर को बंद करके परिवार के साथ अपने पैतृक गांव छकरबंधा सोमवार की रात भतीजी की शादी में शामिल होने चले गए थे। मंगलवार दो पहर बाद जब वह अपने घर लौटे तो बाहर का मुख्य द्वार बंद था तथा अंदर के कमरे का ताला टूटा हुआ था।
कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था। कमरे में रखे बक्से का ताला भी टूटा हुआ था तथा बक्से के समान बाहर बिखरा हुआ था। बक्से में रखा हुआ नकदी और ज़ेवर गायब था। घर के बाहरी कमरे में चल रहे दुकान से सिगरेट और गुटखा भी चोर ले गए थे। घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई है। दो दिन पूर्व भी शरारती तत्वों ने इसी गांव में मुन्नन शेख की बाइक को आग के हवाले कर दिया था।