
अधिवक्ता संघ का तीन दिनों से चल रहा आमरण अनशन आज तीसरे दिन समाप्त
पटना, (खौफ 24) माननीय बिहार बार काउंसलर व चेयरमैन एक्जीक्यूट कमिटी श्री प्रेम कुमार झा एवम पूर्व वाइस चेयरमैन धर्मनाथ यादव बिहार बार कौंसिल ने संयुक्त रूप से अनशन पर बैठे संघ के अध्यक्ष अमरनाथ,महासचिव अशोक कुमार यादव को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया। बता दें कि तीन दिनों से चल रहा आमरण अनशन को लेकर अधिवक्ताओं ने लगातार आंदोलन जारी रखे हुए थे। माननीय उच्च न्यायालय के आश्वासन एवम निर्देशन पर अनशनकारियों ने अपना अनशन समाप्त किया।
माननीय न्यायलय ने कहा कि आपकी सभी जायज मांगों पर विचार किया जा रहा है उसपर सकारात्मक विचार किया जा रहा है। उक्त बातें बार के सदस्य श्री शैलेश सिंह व जिला अधिवक्ता संघ पटना के मीडिया प्रभारी महेश कुमार ने दी।
ज्ञात हो की आज अधिवताओं ने काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य में हिस्सा लिया। तत्पश्चात संध्या 3 बजे सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन के पास एक आम सभा बुलाई गई।
आम सभा में महासचिव ने दिनांक 21 .09.2023 के सूचनार्थ के आलोक में लोगों से मत मागा था की जुबली क्लब के सदस्यों की सदस्यता जिला अधिवक्ता संघ से समाप्त की जाए इस पर सभी माननीय अधिवक्ताओं ने एक मत से करतल ध्वनि से इसको पास किया और आज से ही उन लोगों की सदस्यता जिला अधिवक्ता संघ पटना से उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई।
आम सभा की कारवाई के दौरान ही माननीय बार कौंसिल के सदस्य का आगमन हुआ और अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। तत्पश्चात अनशन समाप्त किया गया।
आज के आन्दोलन की करवाई में मुख्य रूप अधिवक्ता श्री राजेश्वर प्रसाद सिन्हा , संजीव सिन्हा, मधुसूदन लाल जमुआर,दिगंबर सिंह, सहायक सचिव सत्य प्रकाश नारायण,सह सचिव शैलेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी महेश कुमार, ममता कुमारी, निशा यादव , अनिल कुमार, अमरेंद्र कुमार, विजय कृष्ण तिवारी, उपाध्यक्ष उपेश पाठक समेत दर्जनों अधिवक्तागण शामिल रहे।