
प्रशिक्षु महिलाओं एवं लड़कियों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर सर्टिफिकेट दिया गया
हाजीपुर, (खौफ 24) पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह के दिशा निर्देश में रेलवे कॉलोनी हाजीपुर स्थित “परिधान सिलाई केंद्र” के प्रथम छः महीने के बैच के प्रशिक्षु महिलाओं एवं लड़कियों को परिक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात उन्हें केंद्र इंचार्ज श्रीमति सुनीता वर्मा एवं श्रीमति श्रुति पाण्डे के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
परिधान प्रशिक्षण सिलाई केंद्र का परिचालन पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर एवं सिंगर कम्पनी के संयुक्त प्रयास से संचालित किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रशिक्षु विद्यार्थियों को बताया गया की वो अपने भविष्य को प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपना स्वरोजगार भी स्थापित कर के अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं। हाजीपुर स्थित रेलवे कॉलोनी तथा उसके आस पास रहने वाली महिलाओं के बीच सिलाई प्रशिक्षण केंद्र काफी लोकप्रिय हो रहा है।