
महादलित बस्ती में फहराया गया तिरंगा
पटनासिटी, (खौफ 24) पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित महादलित बस्ती में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी रामजी योगेश ने तिरंगा ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी।
कार्यक्रम में महादलित नेता मनोज सोनवान, पूर्व मेयर प्रत्याशी अंजू सिंह, भाजपा नेता संजीव सिन्हा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग को नमन करते हुए देश की अखंडता व भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया।