ट्रक को मारी जोरदार टक्कर ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त

नरपतगंज(रंजीत ठाकुर): थाना क्षेत्र के एनएच 57 सड़क स्थित एमपी चौक के समीप सुबह करीब 10:00 बजे घने कोहरे होने के कारण टाइल्स,मार्बल लदे ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि पीछे से जा रहे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए।

कुछ देर के लिए सड़क किनारे खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गया। आगे चल रहे द्रक टक्कर लग जाने के बाद मौके से ट्रक लेकर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आगे चल रहे ट्रक घने कोहरे के कारण बीच सड़क पर ही चल रहा था जिससे पीछे चल रहे ट्रक चालक को कोहरे के कारण पता नहीं लग पाया जब तक देखा तब तक टक्कर लगे चुका था।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा नरपतगंज थाना पुलिस को दिया गया सूचना मिलते ही नरपतगंज थाना पुलिस ने दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचकर मामले के छानबीन में जुट गया। ट्रक चालक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया टाइल्स मार्बल गुजरात से लेकर आ रहे थे और बंगाल के तरफ जा रहे थे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999