नेपाली शराब बरामद, 2 वाहन से हो रही थी तस्करी, 3 गिरफ्तार

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56 वीं वाहिनी के फुलकाहा बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह नेपाल निर्मित शराब के साथ तीन व्यक्ति को पकड़ कर फुलकाहा पुलिस के हवाले कर दिया है। यह कार्रवाई एसएसबी ने भोड़हर सीमा रोड़ के समीप किया है। पकड़ाए व्यक्ति में रोशन कुमार मंडल पिता-उमानंद मंडल,साकिन कुंडिलपुर देवीगंज वार्ड 08 एवं रोशन कुमार यादव पिता-जय कुमार यादव- साकिन-दरगाहीगंज वार्ड- 09 निवासी के पास से एक सेलिरियो सुजुकी कार संख्या-बी.आर 11बी 0976 में से 590 बोतल दिलवाले नामक शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जप्त कार रौशन यादव के मामा नाथपुर निवासी अमित कुमार यादव का बताया गया है।वहीं एक लाईनर शौरभ कुमार यादव उर्फ- बेचन यादव साकिन-भोड़हर वार्ड – 11 के पास से स्कार्पियो संख्या-डब्लू.बी 22यू 9606 के साथ गिरफ्तार किया गया है। सौरभ ने बताया स्कॉर्पियो सोनापुर पंचायत के जीमराही निवासी सूरज पासवान का है।
वाहन के जांच में एक और खुलासा हुआ कि तस्करी में उपयोग करने वाले स्कार्पियो में सीट के नीचे एक बॉक्स बना रखा था,जिसमें छुपाकर तस्कर तस्करी का कार्य करते थे । पुलिस और एसएसबी जवान को इस वाहन की कई बार सूचना मिल रही थी कि इस स्कॉर्पियो से शराब, गाजा अन्य नशीली पदार्थ की तस्करी की जाती है और तलाश में था।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

आज सूचना के आधार पर एसएसबी बीओपी प्रभारी फुलकाहा हरबंश लाल के नेतृत्व में जवानों ने कार्रवाई किया गया है। जवानों में के.एस. एच रोजी कुमार,मुख्य आरक्षी लोकनाथ स्वयं, आरक्षी रामबाबू यादव, अंकुर बोरा, जगदीश मीणा शामिल थे।वहीं एसएसबी ने तस्करी के शराब व जब्त दोनो चार चक्का वाहन तथा तीनों व्यक्ति को फुलकाहा पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं फुलकाहा थाना पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार तीनों व्यक्ति से गहन पूछताछ करने में जुट गई है।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999