पीड़ित महिला का आरोप, गांव के कुछ दबंग लोग मेरे जमीन को हड़पना चाहते है
यूपी, संजय कुमार तिवारी बलिया से है जहां बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के आसन गांव में एक पीड़ित महिला की जमीन को गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा कब्जा करने मामला सामने आया है जहां महिला ने आरोप लगाया है कि यह गांव आबादी में है और मैं यहां पर सौ वर्षो हमारा यहां पर मकान था अब अपने मकान को तोड़कर बनवाना चाहती हूं तो गांव के कुछ लोग बनाने नही दे रहे है।सुखपुरा थाना पर मैंने शिकायत किया पुलिस ने बताया की पीड़ित महिला की जमीन है और इनका मकान बनने दीजिए ।
जिसके जिलाधिकारी को पत्र दिया और जिला अधिकारी ने भी आदेश किया है महिला की जमीन है फिर भी गांव के कुछ दबंग लोग है जो मेरा मकान बनने नही दे रहे है।बार बार आकर रोक दे रहे है। मेरे जमीन को लोग हड़पना चाहते है मैं अपने घर पर अकेली हूं इनलोगो से काफी डर लग रहा है। लेकिन मुझे कही से न्याय नहीं मिल रह है।बाइट – अंजली पीड़ित महिला।