
थाना में पीड़ित महिला ने आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
अररिया, रंजीत ठाकुर। भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा पंचायत वार्ड -04 हनुमान नगर निवासी 26 बर्षीय महिला के साथ सोमवार की रात करीब 10:00 बजे मारपीट कर जबरन खींच कर घर से बाहर निकाल कर उनके ही घर में ताला लगा दिया।जिससे पीड़ित महिला को घर के बाहर पाँच बच्चों के साथ रात गुजारनी पड़ीं। तत्पश्चात मंगलवार की सुबह फुलकाहा थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसमें तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। मीडिया के सामने पीड़ित महिला कविता देवी ने अपने बयान में बताई है कि मेरे पति घर में नहीं है
जिसका लाभ उठाकर सोमवार की रात करीब दस बजे सीता देवी उम्र 50 वर्ष पति रामदेव दास एवं रामदेव दास उम्र 55 वर्ष तथा विष्णु दास उम्र 50 वर्ष सभी साकिन हनुमान नगर वार्ड चार,थाना फुलकाहा निवासी ने मिलकर शराब पीकर मेरे घर आकर गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा तथा मेरा बाल पड़कर घसीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया। छोटे-छोटे बच्चों को भी घसीट-घसीट कर घर से बाहर कर दिया। कहा घर में नहीं रहने देंगे और किवाड़ में ताला लगा दिया। तीनों ने धमकी दिया कि अगर वापस यहां आती हो तो बच्चों सहित तुमको जान से मार देंगे। यह आरोप कोई और नहीं बल्कि बहु कविता देवी ने लगाई है। बताते चलें कि बिहार सरकार के लाख शक्ति के बावजूद भी शराब तस्कर व शराब पीने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे प्रतिदिन परिवार में नए नए कलह बढ़ता जा रहा है।