
गांव की सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से गांव के दबंग ने बीस बिग्घा किया अपने नाम
यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहां बलिया खेजूरी थाना क्षेत्र के हथौज गांव में दबंगई के बल पर सरकारी पट्टे की जमीन को गांव के दबंग इन्द्रदेव चौधरी फर्जी तरीके से अपने नाम कर लेखपाल राजू यादव को ग्राम सभा की सरकारी जमीन बेचने का मामला सामने आया है। लोगों को तब जानकारी हुई जब इन्द्रदेव चौधरी रवि की फसल की बुवाई कर दी। जहां ग्राम सभा की सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से लगभग बीस बिग्घा अपने नाम करा लिया है।
जिसके बाद सरकारी पट्टे की जमीन को इन्द्रदेव चौधरी बेच रहे है। इसकी शिकायत करने के बाद ग्राम सभा हथौक के लेखपाल कंचन यादव लोगों को बार बार धमकियां दे रहे है।और बोल रहा है कि आप लोग कही भी दौड़िए कुछ होने वाला नही है लोगों कुछ भी बोलने लगता है।ऐसे सवाल उठता ऐसे लापरवाह लेखपाल के खिलाफ कब होगी कार्यवाही।
()