विजेता प्रतिभागियों को इनाम दे के सम्मानित किया गया

पटना सिटी, (खौफ 24) साहिबज़ादे परिवार कानपुर की तरफ से साहिबे कमाल गुरू गोबिंद सिंघ जी के लख्ते ज़िगर चार साहिबज़ादे, माता गुजरी जी एवं समूह सिक्ख शहीदों की याद में गुरमत शिक्षा कैंप का आयोजन 25 दिसंबर 2024 को गुरु नानक साहिब जी के चरण छोह प्राप्त स्थान गुरुद्वारा गुरु नानक शीतल कुंड, राजगीर, में आरंभ हुआl जिसका समापन 28 दिसंबर 2024 को सुबह के दीवान में शुकराना समागम के साथ हुआ l इस गुरमत कैंप मे कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, इलाहाबाद, चंडीगढ़, दिल्ली , कैनेडा और मुकतसर पंजाब से सिखिआर्थी शामिल हुए l

कैंप में विशेष तौर पर गुरमत वीचारक वीर जगधर सिंघ जी बंगाल वाले ने गुरमत क्लासेस द्वारा गुरबानी के आधार पर जीवन जाँच और मानवीय मूल्यों पर शिक्षा दी l समापन दीवान में कैंप मे करवाये गए कविता, गीत, अरदास, हुकमनामा आदि प्रतियोगिता भी कारवाई गयी जिसमें विजेता प्रतिभागियों को इनाम दे के सम्मानित किया गया l गीत में पहला ईनाम हरजोत कौर कानपुर एवं अरदास में पहला ईनाम जसमीत कौर कानपुर को दिया गया l कैंप में विशेष इनाम श्रेणी में बेस्ट कैंपर का इनाम लड़को में अगमजोत सिंघ उन्नाव एवं लड़कियों में तरणप्रीत कौर उन्नाव को दिया गया l आल राउंडर कैंपर का अवार्ड अविरल सिंघ को दिया गया l

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस समागम मे सिखिसर्थियों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना साहिब के प्रधान सरदार जगजोत सिंघ, जर्नल सकतर सरदार इंदरजीत सिंघ एवं सिक्ख उद्यमी एवं समाज सेवक सरदार सुमित सिंघ कलसी भी मुख्य रूप से मौज़ूद रहे l सभी सिखीयार्थियों के लिए रहने एवं लंगर के प्रबंध भी कमेटी की तरफ से किया गया था ।इस पूरे कैंप को सफल बनाने में तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी की प्रबंधक कमेटी का विशेष योगदान रहा ।

कैंप कनवीनर परमजीत सिंघ ने प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद किया ।प्रबंधक कमेटी के सचिव इंद्रजीत सिंघ जी आगे भी इस तरह के गुरमत कैंप मे सहयोग करने की बात कही l इस कैंप मे मुख्य रूप से वीर परमजीत सिंघ गांधी, सतबीर सिंघ, अजीतपाल सिंघ उन्नाव, जसविंदर कौर उन्नाव, चरनजीत सिंघ छाबड़ा हरजीत सिंघ प्रिंस, परमजीत सिंघ सोढी ने अपना महतवपूर्ण योगदान दिया l कैंप कनवीनर परमजीत सिंघ ने बताया की अगले साल गुरमत कैंप शिमला में लगाने पर विचार किया जा रहा है l

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999