सेवरा पंचायत के पचमाह गांव में डायन को जिंदा जलाया

गया(अरुणजय प्रजापति): मैगरा थाना क्षेत्र के सेवरा पंचायत के पचमाह गांव में डायन होने का आरोप लगाकर एक महिला को गांव वालों ने जिंदा जला दिया। गांव में 1 महीने पहले मौत हुई थी।उसके परिजन महिला पर तंत्र मंत्र करने का आरोप लगा रहे थे। शनिवार की दोपहर पंचायत बुलाई गई थी। इसमें झारखंड से एक ओझा बुलाया गया था। परिवार ने दावा किया है कि ओझा महिला से कबूल लगवा लेगा कि उसने तंत्र मंत्र से मारा है। इस पर विवाद बढ़ गया और पंचायत में फैसला नहीं हो पाया। महिला अपने घर आ गई। इसी दौरान 100 की संख्या में ग्रामीण हमला बोल दिया। छत से उतारकर महिला को पहले जमकर पीटा गया । कपड़ा लपेटकर कमरे में बंद किया और जिंदा जला दिया। महिला के पति और बेटे पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस जब गई तो उस पर भी गांव वालों ने हमला बोल दिया। मामला मैगरा थाना क्षेत्र के सेवरा पंचायत अंतर्गत पचमाह गांव का है। महिला हेमंती देवी और पति और बेटे के साथ रहती थी। एक महीना पहले गांव के ही परमेश्वर भारती की बीमारी से मौत हो गई थी। परमेश्वर के परिवार आरोप था कि हेमंती देवी नहीं ओझा गुनी कर परमेश्वर कोम खा लिया है।इसी वजह से उसकी मौत हो गई थी ।

हालांकि कुछ कहना कि परमेश्वर की मौत किसी बीमारी की वजह से हुई थी। लेकिन परमेश्वर के घरवालों इस बात को मानने को तैयार नहीं थी। इस बात को लेकर हेमंती देवी और परमेश्वर के बीच 1 महीने से विवाद चल रहा था। शनिवार को इस मसले पर पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। यही नहीं परमेश्वर के घरवालों ने झारखंड से ओझा गुनी को भी बुलाया था। परिवार का कहना है कि ओझा गुनी का दावा था कि वह इसे कबूल करवा लेंगे कि परमेश्वर को उसी ने अपनी पंचायत में बात नहीं बनी पंचायत में माहौल बिगड़ता देख झारखंड से आए हुए भाग निकला।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इसके बाद परमेश्वर वाले और गांव के लोग करीब सौ की संख्या में लाठी-डंडे के साथ हेमंती देवी घर पर हमला बोल दिया। इस खवार की पुष्टि खौफ 24 नही करता है 4 किलोमीटर दौड़ थाना में सूचना। बेटा अमित कुमार गांव से 4 किलोमीटर दूर दौड़ते हुए पहुंचा पुलिस को घटना की सूचना दी मामले को हल्के में लेते हुए पुलिस बल के साथ पहुंचे लेकिन भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस को वहां से भागना पड़ा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।गिरफ्तार भी कुछ लोगो को किया गया है। पुलिस बल के साथ गांव में डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस पहुंची से हमलावर भाग निकले पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है साथ ही आरोपी गिरफ्तार चल रही है और नेटवर्क भी आ रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999