गणपति बप्पा की पूजा अर्चना पूरे धूमधाम और मंत्रों के उच्चारण के साथ किया जा रहा
पटना सिटी, (खौफ 24) गणेश चतुर्थी के मौके पर इन दिनों पूरे देश में गणपति बप्पा की पूजा अर्चना पूरे धूमधाम और मंत्रों के उच्चारण के साथ किया जा रहा है एक तरफ जहां मुंबई में गणेश चतुर्थी समारोह का अनुष्ठान मंत्रों के उच्चारण के साथ किया जाता है। देवता को विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ, फूल, चावल आदि अर्पित किए जाते हैं।
वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना में पूरे विधि विधान के साथ जगह जगह पर गणेश जी की पूजा अर्चना की जा रही है ।
साथ ही पटना सिटी के राजा के नाम से जाने जानें वाले गणपति बप्पा की पूजा अर्चना पटना सिटी के सुदर्शन पथ स्थित मोगलपुरा जमुनी राय के कुआं के पास गणेश पूजा समिति बाल मंडली के द्वारा बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। मंत्र उच्चार के साथ पूजा अर्चना के साथ-साथ आरती भी भव्य तरीके से की जाती है जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण आरती में शामिल होते है और भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।