युवक ने पत्नी के सामने फंदे से लटक कर दे दी जान, बचाने भी नहीं दौड़ी युवती

बिहार(राकेश): थाना इलाके के अंबेर शेखाना मोहल्ला में घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । दूसरे कमरे में बैठी पत्नी सब नजारा देखते रही मगर उठकर बचाना मुनासिब नहीं समझी। काफी देर बाद जब युवक की बहन आकर खोजबीन की और कमरे में झांक कर देखी तो नजारा देख सन्न रह गई । जिसके बाद आनन फानन में उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

मृतक संजय कुमार का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार उर्फ गोलू कुमार है

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मृतका की बहन संगीता देवी ने बताई कि बात बात पर अक्सर पत्नी उसे रुपए की मांग किया करती थी । नहीं देने पर ताना और मारपीट तक किया करती थी । रविवार को भी दोनों के बीच मारपीट हुआ । गुस्से में आकर उसका भाई घर से कहीं चला गया । सोमवार को जब आया तो फिर लड़ने लगी और मर जाने का ताना देने लगी । इसी विवाद में उसने यह कदम उठाया । साल 2019 में उसकी शादी लखीसराय थाना इलाके के संसारी पोखर गांव में हुई थी । युवक शादी विवाह में टेंट की का काम करता था । 2 साल का एक पुत्र भी ।

बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या किया है। मामले की जांच की जा रही है ।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999