
युवक को मारा चाकू इलाज के क्रम हुआ मौत!
पटना सिटी, (खौफ 24) चौक थाना क्षेत्र के कैमा शिकोह के रहने वाला एक युवक को चमडोरिया किला रोड में पास बदमाशों ने गुरुवार की रात एक युवक को चाकू मारकर फरार हो गया !घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच घायल युवक को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया किया गया युवक की पहचान सन्नी कुमार पिता शंकर चौधरी के रूप में की गई है ।

जहां इलाज के क्रम में युबक कि मृत्यु हो गई है।पटना पुलिस ने फोरेंसिक साक्ष्यों के संकलन हेतु FSLटीम एवं डॉग स्क्वाड टीम को बुला कर मामले की जाँच शुरू कर दी है !पुलिस अधिकारी ने बताया है कि घटना का मुख्य कारण पूर्व का आपसी रंजिश बताया जा रहा है।