चोरियां लगातार हो रही आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा थाना क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय है। ग्रामीण इलाके में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस अक्षम साबित हो रही है। शनिवार की रात शंकरपुर गांव में अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर नकदी,सोने व चांदी के जेवरात समेत करीब 3 से चार लाख से ऊपर की संपत्ति चोरी कर ली। रविवार के सुबह जब गृहस्वामी राकेश कुमार झा वापस घर लौटे तो कमरे का दरवाजा टूटा पाया। साथ हीं कमरों में यत्र-तत्र सामान बिखरा पड़ा था। आलमीरा व बक्से से सोने व चांदी के कीमती जेवरात व नगद रुपये गायब थे। उन्होंने स्थानीय थाने को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना से एसआई रूपा कुमारी दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन किया। इस संबंध में गृहस्वामी के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 निवासी पीड़ित गृहस्वामी राकेश कुमार झा अपने पैतृक घर को लॉक कर पूरे परिवार के साथ अररिया बाजार के खरैया बस्ती में रहता है। गृहस्वामी ने बताया कि रविवार के सुबह साढ़े सात बजे पड़ोसी राजेश कुमार झा के द्वारा जानकारी मिली कि आपका घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने के बाद घर लौटने पर चोरी का यह मामला सामने आया। थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 50 पीस साड़ी,10 पीस चादर,10 पीस चांदी का सिक्का,10 ग्राम सोना का कानवाली,एक पीस एमरोन का बैट्री,एक पीस गैस सिलेंडर,फास्ट्रेक का एक घड़ी,एक सेट फूल का बर्तन,एक सेट चांदी का बाली के अलावे नगद सहित करीब 3 से चार लाख रुपए के ऊपर की चोरी की गयी है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण अनुज मिश्रा,संजय मिश्रा, अखिलेश मिश्राआशीष झा,रिंकू मिश्रा आदि ने कहा कि पुलिस द्वारा रात में गश्त न करने पर चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की ग्राफ बढ़ गया है। दिन हो या रात चोर घरों व दुकानों को निशाना बना रहे हैं। घटनाओं की सही से तफ्तीश न होने के कारण खुलासा नहीं हो पा रहा है। यूँ कहें तो लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। इस संबंध में एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी का आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999