खुरचन मिठाई के दीवाने देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं

पटना सिटी, (खौफ 24) पटनासिटी में ही तैयार किया जाता खुरचन मिठाई के शौक़ीन लोग खुरचन के बारे में तो जरूर जानते हैं और इस मिठाई का स्वाद भी ले चुके हैं, लेकिन जो लोग खुरचन खाने को बेताब हैं वो पटनासिटी आकर खुरचन का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

आपको बतादें की राजनेता से लेकर बॉलीवुड के अभिनेता तक इसके दीवाने हैं।

आप देख सकते है की खौलते दूध से मलाई की परत को खरोंच-खरोंच कर तैयार होने वाली इस मिठाई के दीवाने देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बताते चले की शहीद भगत सिंह चौक के कुछ दूरी पर स्थित कचौड़ी गली में सूरज गुप्ता व महादेव गुप्ता का परिवार पिछले 150 वर्षों से खुरचन तैयार कर रहा है। दूर-दूर से आने वाले लोग इस मिठाई को खूब पसंद करते हैं और संदेश के तौर पर इसे अपने घर ले जाते हैं।

दुकानदार महादेव गुप्ता बताते हैं कि उनकी खुरचन की दुकान वर्ष 1930 से स्थित है, जो लोगों में खास प्रसिद्ध भी है। परदादा द्वारिका प्रसाद गुप्ता ने खुरचन बनाना शुरू किया था। पिता प्रताप प्रसाद गुप्ता ने भी इस कला को जीवंत रखा और अभी हमलोग मिलकर चला रहे हैं। ज़ब उनसे खुरचन बनाने के विधि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की खौलते दूध से मलाई की परत को खरोंच-खरोंच कर कड़ी मेहनत से बनाया जाता हैं। दूध को एक-एक पाव की मात्रा में लोहे की कड़ाहियों में सूखने तक पकाया जाता है. दूध के ठंडा हो जाने के बाद बारीकी से इसकी मलाई पत्तर नुमा चाकू से उतारी जाती है और उसे थाली में फैलाया जाता है. इसके बाद पिसी हुई शक्कर छिड़ककर एक के ऊपर एक मलाई की परतें डाल कर खुरचन मिठाई तैयार की जाती है। लोगों की पसंद इतनी की पूरा नहीं हो पाता हैं।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999