
जागृति यात्रा को लेकर संगत में भारी उत्साह : जगजोत सिंह सोही
पटना, (खौफ 24) तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी एवं बिहार की सरकार के द्वारा गुरु तेग बहादुर जी एवं उनके साथ भाई मतिदास जी, भाई सतिदास जी, भाई दयाला जी के 350वें षहीदी दिवस को समर्पित होकर गुरुद्वारा गुरु का बाग, पटना साहिब से जागृति यात्रा निकाली गई जो कि देष के 9 राज्यों से होती हुई श्री आनंदपुर साहिब में जाकर समाप्त होगी। इस मौके पर अनेक धार्मिक एवं राजनीतिक षख्सीयतें, संत महापुरुष उपस्थित रहे। बालीवुड गायक सुखविन्दर सिंह सुख्खी के द्वारा लाईव शब्द परफारमेंस भी दी गई एवं गुरु तेग बहादुर जी की षहादत पर एक षब्द भी तैयार किया गया जिसका यात्रा में संगत श्रवण कर सकेगी।
तख्त पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बिहार की सरकार और तख्त पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी के संयुक्त प्रयासों से षहीदी जागृति यात्रा गुरुद्वारा गुरु का बाग जहां गुरु पिता पुत्र का पहला मिलन हुआ था प्रारंभ की गई जिसका समापनत तख्त केषगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब के उस स्थान जहां गुरु पिता पुत्र का आखिरी मिलन हुआ था, निकाली गई है जिसकर रवानगी के समय अनेक धार्मिक, राजनीतिक षख्सीयतें एवं संत समाज मौजूद रहा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व गुरु का बाग में एक विषेष दीवान सजाया गया जिसकी समाप्ति के बाद सिंह साहिब ज्ञानी बलदेव सिंह जी के द्वारा अरदास कर यात्रा का षुभारंभ किया।
सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि यात्रा में एक पालकी बस में गुरु ग्रन्थ साहिब जी का पावन स्वरुप, गुरु साहिब के पुरातन षस्त्र संगतों के दर्षनों के लिए रखे गए हैं। इसके साथ ही पांच प्यारे साहिबान, षब्दी जत्थे, बड़ी गिनती में संगत यात्रा के साथ चल रहे हैं और जहां भी यात्रा पहुंच रही है संगत पूरे उत्साह के साथ दर्षनों के लिए पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि यात्रा अपने पहले चरण में गुरु का बाग से आरंभ होकर तख्त पटना साहिब तक पैदल पहुंची जहां तख्त पटना साहिब कमेटी के प्रबन्धकों एवं संगत के द्वारा यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में गुरु साहिब के पावन स्वरुप की पालकी बस, आर्मी बैंड, स्कूलों के बच्चे, गतका पार्टी आदि चलते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि यात्रा को रवाना करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री स्वयं पहुंचने वाले थे मगर किन्ही कारणवंष वह नहीं पहुंच सके।
केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी, बिहार विधान सभा के स्पीकर नंदकिषोर गर्ग, डिप्टी मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मेयर सीता साहू, बाबा बलबीर सिंह 96 करोड़ी, बाबा कष्मीर सिंह भूरी वाले, नानकसर संप्रदा, राड़ा साहिब संप्रदा, जवदी टकसाल, सहित अनेक संत महापुरुष इस मौके पर मौजूद रहे और निषान साहिब के साथ यात्रा को रवाना किया गया। बालीवुड गायक सुखविन्दर सिंह सुख्खी के द्वारा लाईव परफारमेंस दी गई और यात्रा के लिए तैयार शब्द का विमोचन किया इसके साथ ही तख्त पटना साहिब से निकलने वाली मासिक पत्रिका गोबिन्द प्रकाष के सितम्बर माह के एडीषन का विमोचन किया गया। संगत पत्रिका को यात्रा के संचालन में लगे स्टाफ से प्राप्त कर सकती है। उन्होंने बताया इसके साथ ही गुरु साहिब के जीवन इतिहास से जुड़ी जानकारी वाली एक पत्रिका भी संगत को दी जा रही है जिसे तख्त साहिब के मीडीया प्रभारी सुदीप सिंह द्वारा लिखा गया है। यह पत्रिका हिन्दी, अंग्रेजी और पंजाबी भाष में छापी गई है।
सः जगजोत सिंह सोही यात्रा के सफल आयोजन के लिए जहां बिहार की सरकार, मुख्यमंत्री नितिष कुमार का आभार प्रकट किया वहीं प्रबन्धक कमेटी के महासचिव इन्द्रजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष गुरुविन्दर सिंह, सचिव हरबंस सिंह, सदस्य महिन्दरपाल सिंह ढिल्लो, डा गुरमीत सिंह, गोबिन्द सिंह लोंगोवाल, हरपाल सिंह जोहल, राजा सिंह, गुरविन्दर सिंह बावा सहित पटना की सिख संगत का आभार प्रकट किया वहीं जसबीर सिंह धाम और मानविन्दर सिंह बेनीपाल का आभार प्रकट किया जिनके पूर्ण सहयोग के साथ यात्रा प्रारंभ हुई।