जिला महिला चिकित्सालय में एक माह से नही हैं टीटी और डीपीटी का इंजेक्शन
बलिया(संजय कुमार तिवारी ): उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया जिला महिला चिकित्सालय में सीएमओ जसवंत कुमार ने औचक निरीक्षण किया । जहां निरीक्षण के दौरान डीपीटी में कुछ कमियां पाई गई । कुछ महिलाओं का आरोप है। डीपीटी सेंटर में टीटी का इंजेक्शन नहीं हैं। जिससे ये लोग बाहर खरीदवा कर मांगती हैं। बाहर मनमाने तौर पर प्राइवेट दुकानों से खरीदारी करने के लिए मजबूर है। वही सेंटर में काम कर रही है एनएम ने बताया कि लगभग एक महीने से आईपीबी नही हैं टीटी का इंजेक्शन नहीं मिल रहा है इसके लिए कई बार शिकायत की गई है लेकिन अभी तक नहीं मिली है जब स्टेट में नही हैं तो क्या करे। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएमओ जयंत कुमार का कहना है कि लगभग एक महीने से टीटी का इंजेक्शन नहीं हैं। बहुत जल्द ही इसको मंगा दी जाएगी।