शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए श्रशालू की भिड़
खुशरूपुर, सुधांशू पांडेय सावन माह देवाधिदेव भगवान भोले शंकर का दिन है। देश के हर शिवालय में शिव भक्त का तांता जल चढ़ाने को लेकर लगी रहती है। इधर राज्य के सुप्रसिद्ध बैकुंठधाम गौरी शंकर मंदिर खुसरूपुर में लाखो लोगो का भीड़ सुबह से लेकर साम तक जलाभिषेक के लिए लगी रहती है। सावन माह के चौथे सोमबारी को राज्य के हर जिले प्रखंडों से लोगो का आना जाना बैकुंठ नगरी में लगी रही। बोल बम का नारा निरंतर लगाई जा रही थी। महिला पुरुष नवजवानों की टोलियां जल अर्पित करने के लिए मंदिर में कतार बद्ध होकर अपनी अपनी बाड़ी का इंतजार दिखाई पड़े। प्रथम सोमबारी से लेकर तीसरे सोमबारी के बीच लाखो लाख श्रद्धालु अबतक जल चढ़ा चुके है।
मंदिर में व्यवस्थाओं को लेकर एक तरफ स्थानीय वोलेंटियर, दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के ऑफिसर के साथ पुलिस बल, एवम मौके पर एसडीपीओ 2 पंकज कुमार, अंचल अधिकारी उत्तम राहुल, बीपीआरआे इंदु बाला, तत्काल प्रभारी बच्चन पासवान, एसआई राहुल दुवेदी, लगे हुए थे। बैकुंठधाम की प्रसिद्धि काफी है। राज्य में यही वो शिवालय है जहा मां पार्वती और भगवान शिव की संयुक्त शिवलिंग स्थापित है। दूर से दुरस्त लोग अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु इनके दर्शनार्थ आते है। इस मंदिर हर मांगलिक कार्य संपन्न किया जाता है। सावन माह और महा शिव रात्रि के मौके पर पूरा नगरी गुलजार होती है। इस बीच लाखो लाख शिवभक्त पूजन करते है, जल अर्पण करते है।
मनोवांछित फल की प्राप्ति को लेकर विशेष अनुष्ठान भी संपन्न कराई जाती है। सावन के मौके पर पांडा हो पुजारी हो या आमजन हो सभी के सभी भोले भक्ति में अपनी सेवा प्रदान करते है। वर्षो से इस मंदिर में डाक बम के रूप में भी श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इसको लेकर रविवार से खुसरूपुर स्टेशन परिसर में डाक बम की विभिन्न टोली खुसरूपुर स्टेशन से भाया ट्रेन पटना कलेक्टरियत गंगा घाट के लिए जाते है। वोही से अपने पात्र में गंगा जल लेकर डाक बम बनकर करीब 32 किलो मीटर की लंबी पैदल यात्रा कर बैकुंठ धाम को आते है। डाक बम की सेवा के लिए रास्ते में भी सेवादार भक्त इनकी सेवा में लगते है। जबकि मंदिर में डाक बम के जल अर्पण के लिए विशेष व्यवस्थाएं होती है। इन्हे जल अर्पित करने के लिए प्राथमिकता दिया जाता है।
मंदिर में प्रतेयक सोमवार की तरह इस बार भी जसवाल सर्व महिला महा सभा की ओर चाय बिस्कुट, सर्वत की व्यवस्थाएं इनके बैनर तले किया गया है जिसकी मोनेट्रिंग अध्यक्षा कनक लता जसवाल ने किया है। मौके पर शिव भक्त इनकी सेवा का लाभ लेते है नजर आए। तीसरी सोनबारी को गर्भ गृह में अपार भीड़ देखा गया जबकि इन्हे कंट्रोल करने के लिए स्थानीय वोलेंटियर मुस्तैदी से लगे थे। मंदिर में खुसरूपुर सरकारी अस्पताल की ओर डेस्क लगाई गई है। भीड़ को कंट्रोलिंग के लिए अनाउंसिंग मंच बनाई गई है। जिला पुलिस बल के जवान पुरानी सड़क मार्ग से लेकर मंदिर के कोने कोने में मुस्तैद थे।
उत्तरवाहिनी गंगा नदी में स्नान कर शिव भक्त जल अर्पण करते है। मंदिर प्रबंधन ने कहा कि इस बार 5 सोमबारी बीतेगी। प्रथम सोमबारी से तीसरे सोमबारी तक में शार्धालुओ की भीड़ हर बार बढ़ती ही जा रही है। इस बीच मंदिर में साफ सफाई, लाइट, शौचालय और ठहराव स्थल की व्यवस्थाएं निरंतर जारी है। मंदिर के बाहरी परिसर में लगने वाले मेले और दुकानदारों की बेहतर इंतजाम किया गया है। मुख्य गेट, पुरवारी गेट को भक्तो के आगमन के लिए खोल दिया गया है। मंदिर के इन दुआरो भक्तोजनों की लंबी लंबी कतार देखने को मिली है।